Dera Sacha Sauda Ram Rahim Again Sought Parole For 40 Days|राम रहीम ने फिर मांगी 40 दिन की पैरोल

2023-01-19 5

#RamRahim #DeraSachaSauda #Rohtak
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने पैराल के लिए दो दिन पहले अर्जी लगाई है। इसकी पैरोल पर फैसला रोहतक डिवीजन कमिश्नर लेंगे। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल मांगी है। जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि हमारे पास कल अर्जी आई थी।हमने उसे रोहतक कमिश्नर के पास भेज दिया। वहीं फैसला लेंगे कि पैरोल कितनी देनी है। पैरोल की अर्जी परिवार की ओर से लगाई गई।


Videos similaires